Advertisement

T20 WC: 'मेरे से कभी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा गया, फिर मोहम्मद शमी के लिए अभद्र भाषा क्यों'

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 24 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकटों से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार पटखनी

Advertisement
Was never told to go to PAK Pathan issues strong statement in support of Shami
Was never told to go to PAK Pathan issues strong statement in support of Shami (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 26, 2021 • 08:21 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 24 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकटों से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार पटखनी दी है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 26, 2021 • 08:21 AM

भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस ने अपनी नाराजगी दिखाई और वो सबसे ज्यादा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से खफा दिखे।

Trending

 शमी को इस दौरान धर्म से जोड़कर कई तरह की बातें कही गई और लोगों ने उन्हें गालियां तक दी। कुछ लोगों ने यहां तक पाकिस्तान तक जाने की बात कह दी। कारण है कि मोहम्मद शमी उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3.5 ओवरों में कुल 43 रन खर्च किए थे।

हालांकि शमी के सपोर्ट में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज से लेकर कई अन्य खिलाड़ी आ रहे हैं और इस दौरान भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी शमी का बचाव करते हुए एक बयान दिया है।

पठान ने इस मामले के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा,"मैं भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का हिस्सा रहता था। जहां हम हारे हैं लेकिन हमसे कभी पाकिस्तान जाने की बात नहीं कही गई है। मैं पिछले कुछ समय पहले की भारत की बात कर रहा हूं। इन बेकार लोगों को रुकना होगा और अपनी जुबान पर लगाम देनी होगी।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

देखा जाए तो क्रिकेट को एक खेल की तरह देखा जाना चाहिए और किसी भी खिलाड़ी पर सांप्रदायिक हमले सही नहीं है। कप्तान कोहली ने भी मैच के बातचीत करते हुए ये बात कही की पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने बेहतर खेल दिखाया है।

Advertisement

Advertisement