Was never told to go to PAK Pathan issues strong statement in support of Shami (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 24 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकटों से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार पटखनी दी है।
भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस ने अपनी नाराजगी दिखाई और वो सबसे ज्यादा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से खफा दिखे।
शमी को इस दौरान धर्म से जोड़कर कई तरह की बातें कही गई और लोगों ने उन्हें गालियां तक दी। कुछ लोगों ने यहां तक पाकिस्तान तक जाने की बात कह दी। कारण है कि मोहम्मद शमी उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3.5 ओवरों में कुल 43 रन खर्च किए थे।