अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के 14वें मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने गत चैंपियन एमआई न्यूयॉर्क को 94 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये न्यूयॉर्क की पांच मैचों में तीसरी हार है। इस मैच में टॉस जीतकर एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहले गेँदबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और ट्रैविस हेड की अगुवाई में फ्रीडम ने बोर्ड पर 182 रन लगा दिए।
हेड ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीज गौस ने 48 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में आकर रचिन रविंद्र ने भी 14 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 180 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूयॉर्क के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए जबकि रोमारियो शेफर्ड को एक विकेट मिला।
इसके बाद 182 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम शुरू में ही मैच से बाहर हो गई। आप न्यूयॉर्क की हालत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पहले 7 ओवरों में ही सिर्फ 25 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और जब कोई टीम 182 रनों का पीछा करते हुए पावरप्ले में ही 5 विकेट गंवा दे तो वो मैच कहां से जीत पाएगी। ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क के साथ भी हुआ और पूरी टीम 13.3 ओवर में मात्र 88 रनों पर ढेर हो गई।