Washington freedom qualify playoffs
MLC 2024: वॉशिंगटन फ्रीडम ने एमआई न्यूयॉर्क को 94 रनों से रौंदा, प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के 14वें मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने गत चैंपियन एमआई न्यूयॉर्क को 94 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये न्यूयॉर्क की पांच मैचों में तीसरी हार है। इस मैच में टॉस जीतकर एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहले गेँदबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और ट्रैविस हेड की अगुवाई में फ्रीडम ने बोर्ड पर 182 रन लगा दिए।
हेड ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीज गौस ने 48 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में आकर रचिन रविंद्र ने भी 14 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 180 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूयॉर्क के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए जबकि रोमारियो शेफर्ड को एक विकेट मिला।
Advertisement