MLC 2024: चमके स्मिथ-हेड और रचिन रविंद्र, वाशिंगटन फ्रीडम ने सुपर किंग्स को 42 रनों से हराया
MLC 2024 के 17वें मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super) को 42 रनों से धूल चटकाकर जीत हासिल की है।
मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (MLC 2024) के 17वें मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super) को 42 रनों से धूल चटकाकर जीत हासिल की है। इस मैच में फ्रीडम की टीम के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक ठोका और फिर रचिन रविंद्र ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटका कर अपनी टीम को एक तरफा जीत दिला दी।
चमके ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और रचिन रविंद्र
Trending
इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जो कि पूरी तरह गलत साबित हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि मैदान पर उतरते ही ट्रेविस हेड ने तूफानी शॉट्स खेलना शुरू कर दिया और महज़ 22 बॉल पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 40 बॉल पर 2 चौके और 3 छक्के मारकर 57 रन ठोके। वहीं ग्लेन मैक्सवेल 23 बॉल 34 रन और ओबस पिएनार ने 21 बॉल पर 33 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने 20 ओवर में 207 रनों का विशाल लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांगा।
Washington’s proved too powerful as they continue their undefeated run! #MLC2024 | #CognizantMajorLeagueCricket | #T20 pic.twitter.com/H0kkG5Hy59
— Major League Cricket (@MLCricket) July 20, 2024
इसके बाद मैदान पर रचिन रविंद्र का जादू देखने को मिला। उन्होंने टीम के लिए बैटिंग करते हुए सिर्फ एक रन बनाया था, लेकिन जब वो बॉलिंग करने आए तो उन्होंने पूरी भरपाई कर दी। रचिन ने 3.5 ओवर में महज 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा जसदीप सिंह और ग्लेन मैक्सेवल ने भी 3-3 विकेट झटके।
फाफ की मेहनत पर फिरा पानी
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए एक बार फिर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के ठोककर 55 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें मैदान पर किसी भी खिलाड़ी का ज्यादा देर साथ नहीं मिला जिसके बाद टेक्सास की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 164 रन ही बना पाई और ये मैच 42 रनों के बड़े अंतर से हार गई।