18 साल के वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए किया वनडे डेब्यू, बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
13 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हो रहे दूसरे वनडे मैच में युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के साथ ही
भारत के लिए सबसे कम उम्र में वनडे डेब्यू करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 16 साल 238 दिन की उम्र में पहला वनडे मैच खेला था। उनके बाद इस लिस्ट में मनिंदर सिंह (17 साल 222 दिन), हरभजन सिंह (17 साल 288 दिन), पार्थिव पटेल (17 साल 301 दिन), लक्ष्मी शुक्ला (17 साल 320 दिन), और चेतन शर्मा (17 साल 338 दिन) का नाम शामिल है।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इसके अलावा वॉशिंग्टन सुंदकर 1999 के बाद से ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मोहाली में डेब्यू किया है। सहवाग ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर ही डेब्यू किया था।
We have a new kid on the block. Washington Sundar is all set to make his ODI debut here in Mohali #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/VxquVkgSIa
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017