BCA chief Rakesh Tiwari hails Bihar’s victory over Delhi in Vijay Hazare Trophy (Image Source: IANS)
Vijay Hazare Trophy: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत के लिए बिहार टीम की प्रशंसा की।
गुरुवार को बिहार ने दिल्ली को 17 रन (वीजेडी पद्धति) से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 42 ओवर में 210/9 रन बनाए, जिसमें बिपिन सौरभ (16 गेंदों पर 37 रन) और रघुवेंद्र प्रताप (48 गेंदों पर 52 रन) ने बनाये।
बीसीए अध्यक्ष ने प्रताप और बिपिन दोनों को उनकी तेजतर्रार पारियों के लिए बधाई दी और कहा कि दिल्ली के खिलाफ जीत बिहार टीम का मनोबल बढ़ाएगी।