4th Test Day 2: यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया की हालत खस्ता, ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे
India vs Australia 4th Test Day 2 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत कर 5 विकेट के नुकसान पर164 रन बना लिए...
India vs Australia 4th Test Day 2 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत कर 5 विकेट के नुकसान पर164 रन बना लिए हैं। भारत पहली पारी में अभी भी 310 रन पीछे है। दूसरे दिन ऋषभ पंत 6 रन और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 51 रन के कुल स्कोर तक कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित फिर फ्लॉप रहे और 3 रन बनाकर आउट हुए, वहीं राहुल ने 24 रन बनाए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े।
Trending
जायसवाल ने 118 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं विराट कोहली ने संभल के शुरूआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। कोहली ने 86 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 4 चौके जड़े। नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाश दीप खाता भी नहीं खोल पाए। एक समय भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन था, लेकिन अगले 6 रन के अंदर 3 विकेट गिर गए।
From 153/2 to 164/5!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 27, 2024
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/4giIGBSrTJ pic.twitter.com/yRYgAqwIGO
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे कप्तान पैट कमिंस औऱ स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। दूसरे दिन मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन कुल स्कोर में 163 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन. सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 60 रन और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।
वहीं निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, आकाशदीप ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।