Cricket Image for वॉशिंगटन सुंदर के घर में आया नया मेहमान, टेस्ट डेब्यू वाले मैदान के नाम पर रखा नाम (Image Source: Instagram)
भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मैट में धमाल मचाने वाले स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के घर पर नया मेहमान आ चुका है। दरअसल, वॉशिंगटन इस समय आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटे हुए हैं लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
दरअसल, सुंदर ने एक छोटा 'Puppy' अपने परिवार में शामिल कर लिया है और उन्होंने इसका नाम ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मैदान 'गाब्बा' के नाम पर रखा है। हालांकि, उन्होंने इस Puppy के नाम का खुलासा तो नहीं किया लेकिन उन्होंने हिंट दे दिया।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए संदर ने लिखा, 'परिवार के साथ कुछ अच्छे दिन बीते! अंदाज़ा लगाएं कि हमारे घर का नया सदस्य कौन है? हिंट: मेरा डेब्यू टेस्ट!'