Cricket Image for VIDEO : 'इससे अच्छा तो शाहीन की लाश मैदान से जाती', ट्वीट देखकर लाइव टीवी पर अकरम (Image Source: Google)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस में आक्रोश भरा हुआ है और वो पाकिस्तानी टीम पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। इसी दौरान एक फैन ने शाहीन अफरीदी को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम लाइव टीवी पर ही आग बबूला हो गए। अकरम ने इस फैन को सरेआम कहा कि अगर वो अकरम के सामने होता तो फिर पता चलता।
इस फैन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'एक नवाज शरीफ भगौड़ा था और एक शाहीन शाह है। शाहीन तुमको पांच गेंदें और फेंकनी चाहिए थी, लेकिन तुम मैदान से भाग गए। इससे बड़ा कोई इवेंट नहीं हो सकता। इससे अच्छा तो मैदान से तुम्हारी लाश वापस आती। मैदान पर मरने पर शहीद कहलाते, कम से कम भगौड़े नहीं कहलाते।'
