Advertisement

VIDEO : 'इससे अच्छा तो शाहीन की लाश मैदान से जाती', ट्वीट देखकर लाइव टीवी पर अकरम हुए आग बबूला

शाहीन शाह अफरीदी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे और पाकिस्तान को ये मैच और वर्ल्ड कप 5 विकेट से हारना पड़ा। पाकिस्तान की इस हार के बाद शाहीन अफरीदी सुर्खियों

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 14, 2022 • 17:02 PM
Cricket Image for VIDEO : 'इससे अच्छा तो शाहीन की लाश मैदान से जाती', ट्वीट देखकर लाइव टीवी पर अकरम
Cricket Image for VIDEO : 'इससे अच्छा तो शाहीन की लाश मैदान से जाती', ट्वीट देखकर लाइव टीवी पर अकरम (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस में आक्रोश भरा हुआ है और वो पाकिस्तानी टीम पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। इसी दौरान एक फैन ने शाहीन अफरीदी को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम लाइव टीवी पर ही आग बबूला हो गए। अकरम ने इस फैन को सरेआम कहा कि अगर वो अकरम के सामने होता तो फिर पता चलता।

इस फैन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'एक नवाज शरीफ भगौड़ा था और एक शाहीन शाह है। शाहीन तुमको पांच गेंदें और फेंकनी चाहिए थी, लेकिन तुम मैदान से भाग गए। इससे बड़ा कोई इवेंट नहीं हो सकता। इससे अच्छा तो मैदान से तुम्हारी लाश वापस आती। मैदान पर मरने पर शहीद कहलाते, कम से कम भगौड़े नहीं कहलाते।'

Trending


इस फैन का ये ट्वीट पढ़ते हुए अकरम अपना आपा खो बैठे और बोले, 'मैं इस आदमी का सवाल ले रहा हूं, जिसने ये बदतमीजी की है उसका नाम है साबित रहमान सत्ती। अगर तुम्हें तमीज़ नहीं है ना छोटे बड़े की। अपने प्लेयर के साथ ही तुम बदतमीजी कर रहे हो। कोई शर्म, कोई हया नहीं है। ज़रा देखिए इसने क्या लिखा है शाहीन अफरीदी के बारे में, मुझे गुस्सा आ रहा है मैं बस ये सोच रहा हूं कि तुम मेरे सामने होते।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

अकरम के गुस्से होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अफरीदी फाइनल मैच में अपने तीसरे ओवर की सिर्फ एक ही गेंद डाल पाए थे और उसके बाद उन्हें चोट के चलते मैदान से वापस जाना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में अफरीदी ने 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया था।


Cricket Scorecard

Advertisement