Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: नेशनल टीवी पर रो पड़े वसीम अकरम, आखिर क्यों निकले दिग्गज के आंसू ?

पाकिस्तान पूर्व तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो नेशनल टीवी पर अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं।

Advertisement
WATCH: नेशनल टीवी पर रो पड़े वसीम अकरम, आखिर क्यों निकले दिग्गज के आंसू ?
WATCH: नेशनल टीवी पर रो पड़े वसीम अकरम, आखिर क्यों निकले दिग्गज के आंसू ? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 31, 2023 • 11:21 AM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर वो लगातार सवाल उठा रहे हैं और अब वो एक अलग वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। वसीम अकरम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है। उनको रोता देख हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर नेशनल टीवी पर वसीम अकरम के आंसू क्यों निकल आए? 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 31, 2023 • 11:21 AM

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल ,हुआ ये कि हाल ही में एक स्थानीय टीवी चैनल पर वसीम अकरम ने अपनी दिवंगत पत्नी और बचपन की प्रेमिका हुमा की मौत की घटना को याद किया। 2009 में भारत में उनकी पत्नी का निधन हो गया था और उन्हीं दिनों को याद करते हुए वो रो पड़े।

Trending

वसीम और हुमा अकरम लाहौर से सिंगापुर के लिए एयर एम्बुलेंस पर थे जब उन्हें ईंधन भरने के लिए चेन्नई में उतरना पड़ा। हुमा विमान में बेहोश हो गईं और उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वसीम और हुमा दोनों के पास भारतीय वीजा नहीं था, लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों, हवाई अड्डे के अधिकारियों और सरकार की मदद से वो उन्हें अस्पताल पहुंचाने में कामयाब रहे। अकरम ने बताया कि हुमा को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन वो कभी होश में नहीं आईं और हृदय और किडनी संबंधी जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया।

अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर बताते हुए कहा, "उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन हम वहां 5 दिन रहे और उसे कभी होश नहीं आया। मेरे बच्चे 7 और 10 साल के थे, और मैं एक सामान्य पाकिस्तानी लड़का था। मुझे पता था कि वो मेरे बच्चे हैं और मुझे उनसे प्यार करना है, लेकिन उनके बारे में ज्यादा नहीं जानता था। ये कठिन था, बाद में बहुत से लोगों ने मेरी मदद की।"

Also Read: Live Score

अकरम ने अपने आंसू रोकने की कोशिश करते हुए कहा, "वो हुमा की दोस्त के साथ थे, जिसका नाम भी हुमा है। जब मैंने उन्हें घर बुलाया तो वो तीन दिन तक उसके साथ थे। लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हुआ, वो बहुत छोटे थे।" हुमा का 25 अक्टूबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वो 42 साल की थीं और उनके परिवार में पति वसीम और दो बेटे तहमूर और अकबर थे। अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद वसीम अकरम ने 2013 में ऑस्ट्रेलियाई सामाजिक कार्यकर्ता शनीरा थॉम्पसन से शादी की और एक साल बाद उनकी बेटी आयला का जन्म हुआ।

Advertisement

Advertisement