लंदन में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) इवेंट के दौरान पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने भले ही सीधे तौर पर आईपीएल (IPL) का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका बयान अप्रत्यक्ष रूप से उसी पर तंज जैसा लगा। अकरम ने कहा कि PSL की सबसे बड़ी खासियत उसकी छोटी और रोमांचक अवधि है,, जबकि दूसरी लीग खत्म होते-होते बच्चे बड़े हो जाते हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रमोशन इवेंट में वसीम अकरम ने अप्रत्यक्ष रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर हल्का-फुल्का तंज कस दिया। यह इवेंट शनिवार (7 दिसंबर) को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुआ, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नक़वी और पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा भी मौजूद थे।
अकरम टी20 लीग्स की लोकप्रियता और उनके फॉर्मेट पर बात कर रहे थे तभी उन्होंने टी20 लीग्स की लंबी अवधि पर पर तंज कसते हुए कहा, "PSL की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ 34 दिन चलती है... दूसरी लीगों की तरह 3 महीने नहीं। बच्चे बड़े हो जाते हैं लेकिन लीग खत्म ही नहीं होती।"