पाकिस्तान के महानतम गेंदबाज़ों में से एक वसीम अकरम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और अब उनकी पत्नी शनायरा अकरम ने उनके पति की पोस्ट पर कमेंट करके उनकी तस्वीर को और भी वायरल कर दिया है।
वसीम और शनायरा के बीच ये मज़ेदार बातचीत 30 मार्च 2021 को ट्विटर पर हुई थी। शनायरा ने खुलासा किया कि उन्होंने जैसे ही सुबह ट्विटर खोला तो पहली चीज जो उन्हें देखने को मिली वो उनके पति की अंडरवियर में तस्वीर थी। शनायरा ने अपने पति की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा क्या ये नॉर्मल है।'
वहीं, इस कमेंट पर, वसीम अकरम ने जवाब भी दिया है। वसीम ने अपनी पत्नी को जवाब देते हुए लिखा, 'यह नया नॉर्मल है। अकरम ने कहा कि उन्होंने शॉर्ट्स पहने थे, अंडरवियर नहीं।
It’s a new normal biwi and for your kind information they are shorts they were it then https://t.co/jeDlLyf2JJ
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 30, 2021