Wasim Jaffer Resign: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से कुछ ही घंटे पहले पंजाब किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ट्विटर पर फैंस का मनोरंजन करने वाले जाफर ने अपने इस्तीफे का ऐलान भी ट्विटर पर ही किया। उन्होंने रणबीर कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अलविदा और धन्यवाद पंजाब किंग्स। ये सफर शानदार रहा। आईपीएल 2022 के लिए अनिल कुंबले और टीम को शुभकामनाएं।'
इसके साथ ही जाफर ने रणबीर कपूर की जो तस्वीर शेयर की है उस पर भी लिखा हुआ है, 'अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना।' ज़ाहिर है कि जाफर के जाने के बाद अब पंजाब की टीम को सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं चुनने पड़ेंगे बल्कि उन्हें बैटिंग कोच का भी ध्यान देना होगा।
Adios, and thank you @PunjabKingsIPL, it's been a pleasure. Wishing @anilkumble1074 and the team very best for #IPL2022 pic.twitter.com/rDivb0akZp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 10, 2022