India vs England: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वसीम जाफर आए दिन कोई ना कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से पहले जाफर ने अपने ही अंदाज में ट्वीट कर विराट कोहली को राय दी है।
वसीम जाफर ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि विराट कोहली को तीसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से बदलाव करने चाहिए। वसीम जाफर ने सीधे शब्दों में तो कुछ नहीं लिखा लेकिन उनके मजेदार ट्वीट से इस बात का पता चलता है कि वह चाहते हैं कि तीसरे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।
वसीम जाफर ने अपने ट्वीट के साथ फैंस से सीक्रेट कोड को डिकोड करने के लिए कहा है। वसीम जाफर के इस कोड को फैंस आसानी से डिकोड कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में ज्यादातर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर का नाम लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा वसीम जाफर का चैस से मतलब चहल से है और वॉशिंगटन से मतलब सुंदर से है।
Good morning @imVkohli a photo to brighten up your morning. And yes, good luck for the game tomorrow#INDvsENG #decode pic.twitter.com/Vyfl7f24u1
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 27, 2021