Advertisement
Advertisement
Advertisement

'हम करें तो.... कैरेक्टर ढीला है', लॉर्ड्स में पहले ही दिन गिरे 17 विकेट तो जाफर ने दिखाया आईना

Wasim Jaffer takes a dig at england cricket after 17 wickets fell on day 1 of eng vs nz test : वसीम जाफर लॉर्ड्स में चल रहे इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट मैच पर भी निगाहें बनाएं हुए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 03, 2022 • 15:59 PM
Cricket Image for 'हम करें तो.... कैरेक्टर ढीला है', लॉर्ड्स में पहले ही दिन गिरे 17 विकेट तो जाफर न
Cricket Image for 'हम करें तो.... कैरेक्टर ढीला है', लॉर्ड्स में पहले ही दिन गिरे 17 विकेट तो जाफर न (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच लॉर्ड्स् में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अगर तीन दिन में ही खत्म हो जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस टेस्ट के पहले ही दिन 17 विकेट गिर गए। इस टेस्ट के पहले दिन केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनकी पूरी टीम 40 ओवर में महज 132 रन पर ढेर हो गई।

इसके बाद उम्मीद थी कि अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेल रही इंग्लिश टीम तो अच्छी बैटिंग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहले दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स की टीम ने भी 36 ओवर में 7 विकेट गंवा दिए और टीम के खाते में 116 रन ही जुड़े थे। पहले दिन का खेल देखने के बाद कई फैंस और दिग्गजों ने गेंदबाज़ों की तारीफ की लेकिन भारतीय टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने इंग्लैंड क्रिकेट को आईना दिखाने का काम किया।

Trending


वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक मज़ेदार मीम शेयर किया जोकि सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ के गाने ‘कैरेक्टर ढीला’ का है। जाफर ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘लॉर्ड्स में जब एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं तो गेंदबाजों की स्किल की बात होती है। लेकिन अहमदाबाद में जब एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं तो बात परिस्थितियों की होती है।’

Also Read: स्कोरकार्ड

जाफर का ये ट्वीट उन सभी फैंस और दिग्गज़ों के मुंह पर तमाचा है जिन्होंने इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान अहमदाबाद की पिच को लेकर काफी अनाप-शनाप कहा था। इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत इंग्लैंड के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अहमदाबाद के पिच क्यूरेटर्स को भी अपने निशाने पर लिया था लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन देखने के बाद सब ने मौन धारण किया हुआ है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement