'Views का चक्कर बाबू भईया', वसीम जाफर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को किया बुरी तरह से ट्रोल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर काफी संजीदा रहे जाफर सोशल मीडिया पर अपनी मजाकिया छवि दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी टीम के
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर काफी संजीदा रहे जाफर सोशल मीडिया पर अपनी मजाकिया छवि दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी टीम के साथियों की टांग खींचने से लेकर कई मौकों पर खुद को ट्रोल करने तक, जाफर एक नई सोशल मीडिया सनसनी बन चुके हैं।
आईपीएल के दौरान भी किंग्स इलैवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई बार मेमे शेयर किए थे और वहीं से उन्हें लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया था। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले जाफर ने अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल करते हुए एक ट्वीट किया है। उनका ये ट्वीट देखने के बाद आपको ‘फिर हेरा फेरी’ (बॉलीवुड मूवी) की याद आना लाजमी है।
Trending
टीम इंडिया 17 दिसंबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार है। भारतीय टीम पहली बार विदेशी जमीन पर पिंक बॉल टेस्ट खेलते हुए नजर आने वाली है। इस सीरीज की शुरूआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है, जिसमें दुनिया के दो महान बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली, एक दूसरे से सवाल जवाब करते देखे जाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “वोडाफोन टेस्ट सीरीज से पहले, दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एक स्पैशल सवाल जवाब सैशन के लिए साथ बैठेंगे… पूरी चैट के लिए तैयार रहें!”
Ahead of the Vodafone Test series, the two best batsmen in the world sat down for a special Q&A...
Stay tuned for the full chat! #AUSvIND @stevesmith49 | @imVkohli pic.twitter.com/DF8KEOET5w— Cricket Australia (@CricketAus) December 15, 2020स्मिथ और कोहली के बीच इस स्पैशल इंटरव्यू को लेकर, जाफर ने अक्षय कुमार और परेश रावल अभिनीत फिल्म हेरा फेरी के एक प्रसिद्ध डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल करने की कोशिश की है। जाफर के इस ट्वीट को देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
#AUSvsIND https://t.co/fqmJzHv8un pic.twitter.com/jmrSLGCqxr
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 15, 2020