सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम ज़ाफर एक बार फिर ट्विटर पर अपने अनोखे ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। ज़ाफर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट विजडन इंडिया के एक सवाल का ट्विटर पर मजेदार जवाब दिया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
विजडन इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैंस से पूछा था, 'अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों को ट्रांसफर करने की अनुमति हो तो किस खिलाड़ी को आप भारतीय टीम में देखना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में वसीम जाफर ने तुरंत ट्वीट करके अपना जवाब दिया।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ी सलाहकार ने विज़डन इंडिया के ट्वीट को टैग करते हुए विराट कोहली का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस गाली को 'बेन स्टोक्स' से अक्सर जोड़ा जाता रहा है और विराट कोहली जोश-जोश में कई बार इस शब्द का प्रयोग करते हुए नजर आएं हैं। ऐसे में इस वीडियो को शेयर करके जाफर ने ट्रांसफर के जरिए टीम इंडिया में बेन स्टोक्स को शामिल करने का सुझाव दिया है।
https://t.co/BTycX0bIc6 pic.twitter.com/h3JzHDmUEU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 23, 2021