टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन तेज गेंदबाजों को सूट करती है और वहां के बड़े ग्राउंड में चौक-छक्के जड़ पाना बल्लेबाजों के लिए उतना आसान नहीं रहता है। हालांकि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा घटा जिसने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर की चिंता बढ़ा दी।
वसीम जाफर ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मैच के दौरान की बाउंड्री लाइन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड टी20 मैच में बाउंड्री रोप अंदर की गई है। मुझे उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा नहीं होगा। बड़े मैदान, लंबी बाउंड्री ही ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को खास बनाती हैं।'
बता दें कि पर्थ की बाउंड्री 75-78 मीटर की थी। इसके अलावा मेलबर्न ग्राउंड साइज 80-90, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड साइज 75-85 और ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) साइज 75-85 मीटर का है। मैच को रोमांचक यानी ज्यादा से ज्यादा चौके छक्के लग सकें इसके लिए कभी-कभी बाउंड्री लाइन को छोटा कर दिया जाता है।
I see the boundary rope brought in significantly in the Aus v Eng T20I. I hope that's not the case during the WC. Big grounds, long boundaries is what makes cricket in Australia unique. #AUSvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/NQ0uICQZWf
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 9, 2022