Advertisement
Advertisement
Advertisement

'काश वर्ल्ड कप में ऐसा देखने को ना मिले', पूर्व भारतीय ओपनर को हुई चिंता

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर छोटी बाउंड्री लाइन देखकर चिंता हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि काश T20 World Cup में ऐसा देखने को ना मिले।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 09, 2022 • 18:38 PM
Cricket Image for Wasim Jaffer Worry After Boundary Size Of Australia Vs England
Cricket Image for Wasim Jaffer Worry After Boundary Size Of Australia Vs England (Australia vs England)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन तेज गेंदबाजों को सूट करती है और वहां के बड़े ग्राउंड में चौक-छक्के जड़ पाना बल्लेबाजों के लिए उतना आसान नहीं रहता है। हालांकि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा घटा जिसने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर की चिंता बढ़ा दी।

वसीम जाफर ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मैच के दौरान की बाउंड्री लाइन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड टी20 मैच में बाउंड्री रोप अंदर की गई है। मुझे उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा नहीं होगा। बड़े मैदान, लंबी बाउंड्री ही ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को खास बनाती हैं।'

Trending


बता दें कि पर्थ की बाउंड्री 75-78 मीटर की थी। इसके अलावा मेलबर्न ग्राउंड साइज 80-90, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड साइज 75-85 और ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) साइज 75-85 मीटर का है। मैच को रोमांचक यानी ज्यादा से ज्यादा चौके छक्के लग सकें इसके लिए कभी-कभी बाउंड्री लाइन को छोटा कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: AUS Vs ENG: मैथ्यू वेड ने की बेईमानी, आउट होने से बचने के लिए कर डाली घिनौनी हरकत

वहीं अगर पहले टी-20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे। एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली वहीं जोस बटलर ने 32 गेंदों पर 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 8 रनों से हार गई। एलेक्स हेल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Cricket Scorecard

Advertisement