Fariha Trisna Hat-Trick: बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN W vs AUS W T20I) खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 2 अप्रैल को बांग्लादेश के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबलें में बांग्लादेश की 21 साल की तेज गेंदबाज़ फरिहा तृष्णा (Fariha Trisna) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक चटकाकर इतिहास रच डाला।
ऐसा करने वाली बनी पहली बांग्लादेशी खिलाड़ी
फरिहा ने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के आखिरी ओवर में करके इतिहास रचा है। दरअसल, फरिहा अब टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक चटकाई है। ये भी जान लीजिए कि 21 साल की गेंदबाज़ ने पहली बार हैट्रिक चटकाने का कारनामा नहीं किया है। इससे पहले भी वो ये हैरतअंगेज काम कर चुकी हैं, यानी ये फरिहा के टी20 करियर की दूसरी हैट्रिक है।
Hat-trick heroics from Fariha Trisna! Cleaning up the Aussie middle order #BANvsAUS #T20 pic.twitter.com/rKMc28bcSJ
— FanCode (@FanCode) April 2, 2024