W,W,W: 21 साल की Fariha Trisna ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली बांग्लादेशी क्रिकेटर
BAN W vs AUS W: बांग्लादेश की 21 साल की तेज गेंदबाज़ फरिहा तृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक चटकाकर इतिहास रच दिया है।
Fariha Trisna Hat-Trick: बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN W vs AUS W T20I) खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 2 अप्रैल को बांग्लादेश के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबलें में बांग्लादेश की 21 साल की तेज गेंदबाज़ फरिहा तृष्णा (Fariha Trisna) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक चटकाकर इतिहास रच डाला।
ऐसा करने वाली बनी पहली बांग्लादेशी खिलाड़ी
Trending
फरिहा ने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के आखिरी ओवर में करके इतिहास रचा है। दरअसल, फरिहा अब टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक चटकाई है। ये भी जान लीजिए कि 21 साल की गेंदबाज़ ने पहली बार हैट्रिक चटकाने का कारनामा नहीं किया है। इससे पहले भी वो ये हैरतअंगेज काम कर चुकी हैं, यानी ये फरिहा के टी20 करियर की दूसरी हैट्रिक है।
Hat-trick heroics from Fariha Trisna! Cleaning up the Aussie middle order #BANvsAUS #T20 pic.twitter.com/rKMc28bcSJ
— FanCode (@FanCode) April 2, 2024
गौरतलब है कि इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया की तीन बड़े खिलाड़ियों को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। फरीहा ने पहले एलिस पेरी को कैच आउट करवाया जिसके बाद अगली ही बॉल पर उन्होंने सोफी मोलिनेक्स को आउट किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक बेथ मूनी भी बांग्लादेशी गेंदबाज़ की शिकार बनी और क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट खो बैठी। इस तरह 21 साल की खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर की दूसरी हैट्रिक हासिल की।
Hattrick for 21-year-old Fariha Trisna
— Female Cricket (@imfemalecricket) April 2, 2024
Becomes first Bangladeshi bowler to pick hat-trick against Australia in T20Is.
Gets Ellyse Perry, Molineux & Beth Mooney in the last three balls of 20th over.#BANWvsAUSW #CricketTwitter #BANvAUS pic.twitter.com/mzSKIyW5JK
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ढाका के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 58 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने जॉर्जिआ वेयरहैम (57) और ग्रेस हैरिस (47) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 161 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना सकी और ये मैच 58 रनों से गंवा बैठी। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन दिलारा एक्टर ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। ये भी जान लीजिए कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।