आंद्रे रसेल ने राशिद खान को मारा गगनचुंबी छक्का, 107 मीटर दूर जाकर गिरी बॉल; देखें VIDEO
आंद्रे रसेल को द हंड्रेड टूर्नामेंट के मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो गगनचुंबी छक्के मारे। इसी बीच उन्होंने 107 मीटर का छक्का भी मारा।
Andre Russell 107M Six: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जिसका 20वां मुकाबला बीते बुधवार (6 अगस्त) को ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच नॉटिंघम में खेला गया था। इस मुकाबले में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 15 बॉल पर 23 रनों की छोटी, लेकिन तूफानी पारी खेली और इसी बीच उन्होंने राशिद खान (Rashid Khan) को एक 107 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का दे मारा।
आंद्रे रसेल का ये छक्का लंदन स्पिरिट की इनिंग की 49वीं गेंद पर देखने को मिला। राशिद खान कमाल की बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन यहां वो रसेल के सामने गलती कर बैठे। उन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाज़ को स्लॉट में बॉल डिलीवर कर दिया था जिसके बाद रसेल ने घुटने पर बैठकर डीप मिड विकेट के ओवर से भयंकर छक्का लगाया।
Trending
ये बॉल रसेल के बैट के बिल्कुल मिडिल से टकराया था जिसके बाद गेंद हवा में गायब ही हो गई और 107 मीटर दूर जाकर गिरी। गौरतलब है कि इससे पहले भी रसेल ने राशिद को अपनी मसल पावर दिखाई थी। उन्होंने दो गेंद पहले ही अफगानी गेंदबाज़ को 103 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा था।
Andre Russell needs little introduction.
— The Hundred (@thehundred) August 7, 2024
But if you are new to #TheHundred, here's what he's all about! #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/5bVchL9nfZ
ये भी जान लीजिए कि रसेल ने अपनी इनिंग में 15 बॉल पर एक चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 23 रन जोड़े थे, वहीं राशिद खान ने 20 बॉल में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
आपको बता दें कि इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने एलेक्स हेल्स की 68 रनं की शानदार पारी के दम पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में लंदन स्पिरिट की टीम सिर्फ 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच ट्रेंट रॉकेट्स ने 22 रनों से जीत लिया। राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।