वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रसल अपनी मसल पावर के दम पर किसी भी गेंदबाज को दिन में तारे दिखाने का दम रखते हैं। मेजर लीग क्रिकेट के 9वें मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। दरअसल, यहां रसल ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ महज 37 गेंदों पर 70 रन ठोके। इसी बीच इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।
दरअसल, रसल ने अपनी इनिंग के दौरान गन गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया की एक बीमर (नो बॉल) गेंद पर चौका लगाया था। यहां खास बात यह है कि जब रसल ने यह शॉट खेला तब वह संतुलन में नहीं थे। नॉर्खिया की बीमर गेंद पर रसल खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच गेंद उनके बैट से टकराई और बल्लेबाज की पावर के कारण सीधा बाउंड्री के बाहर तेजी से चौके के लिए पहुंच गई। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Andre Russell somehow managed to hit it for a four #MajorLeagueCricketpic.twitter.com/LxO22UidIE
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 22, 2023
बता दें कि इस घटना के बाद गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने अपनी गलती के लिए बल्लेबाज से माफी मांगी जिसके बाद रसल ने भी इशारों में 'मैं ठीक हूं' का इशारा किया। लेकिन इसके बाद रसल का बल्ला आग उगलने लगा और उन्होंने अपनी टीम के लिए इनिंग के खत्म होने तक 37 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के ठोककर 70 रन बना डाले। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम यह मैच नहीं जीत सकी और वाशिंगटन फ्रीडम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।