Advertisement

4,6,4: हार्टले पर बरसे अक्षर पटेल, हार्ड हिटिंग करके हैदराबाद में इंग्लिश गेंदबाज़ को रुलाया; देखें VIDEO

अक्षर पटेल ने हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले को निशाने पर लिया और दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में 15 रन बनाए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 26, 2024 • 17:53 PM
Advertisement

हार्टले पर बरसे अक्षर पटेल

अक्षर नाबाद 62 गेंदों पर 35 रन जोड़ चुके हैं। इसी बीच जब हार्टले दूसरे दिन का आखिरी ओवर करने आए तब उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ को आढ़े हाथ लिया। इस ओवर की आखिरी तीन गेंद पर अक्षर ने लगातार ही छक्के चौके की बारिश की। उन्होंने चौथी गेंद पर पहले सामने चौका ठोका और फिर अगली ही गेंद पर घुटने पर बैठकर छक्का लगा दिया।

Trending


इसके बाद ओवर की आखिरी बॉल पर भी अक्षर ने हार्ड हिटिंग की और घुटने पर बैठकर चौका लगा डाला। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले अक्षर ने गेंदबाजी से भी जादू बिखेरा था। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करके आउट किया था। वहीं फोक्स को उन्होंने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथो कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

मैच का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद वो 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इसके जवाब में अब तक भारत ने 110 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 रन ठोक दिये हैं। मेजबान टीम के लिए जायसवाल (80) और केएल राहुल  (86) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपना शतक नहीं बना सके। हालांकि रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद हैं। वो अक्षर के साथ तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर बैटिंग करने उतरेंगे।



Cricket Scorecard

Advertisement