Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,4,6: 110 किलो के आज़म खान ने मोहम्मद आमिर को CPL में धोया, इनिंग में जड़े 5 चौके और 4 छक्के

CPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में आज़म खान ने 200 की स्ट्राइक रेट से 54 रनों की पारी खेली।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 23, 2023 • 13:18 PM
6,4,6: 110 किलो के आज़म खान ने मोहम्मद आमिर को CPL में धोया, इनिंग में जड़े 5 चौके और 4 छक्के
6,4,6: 110 किलो के आज़म खान ने मोहम्मद आमिर को CPL में धोया, इनिंग में जड़े 5 चौके और 4 छक्के (Azam Khan)
Advertisement

पाकिस्तान के भारी-भरकम विकेटकीपर बल्लेबाज आज़म खान फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में अमेजन वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। CPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आजम खान का रौद्र रूप देखने को मिला। इस मैच में आज़म ने 27 गेंदों पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 54 रन ठोके। इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब आज़म के सामने मोहम्मद आमिर थे। इस सीनियर-जूनियर की बैटल में आज़म खान मोहम्मद आमिर पर भारी पड़े और उन्होंने आमिर की गेंदों पर एक के बाद एक तीन बड़े शॉट्स जड़ दिये।

यह घटना अमेजन वॉरियर्स की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। आमिर ने पहली दो गेंदों पर आज़म को एक भी रन नहीं बनाने दिया था, लेकिन इसके बाद आज़म खान ने आमिर को आढ़े हाथ लिया। इस पाकिस्तान के 110 किलो वजनी बल्लेबाज ने आमिर की तीसरी से पांचवीं गेंद पर एक के बाद एक बड़े शॉट्स जड़े। पहले आजम ने एक छक्का लगाया और फिर चौका जड़ने के बाद एक बार छक्का ठोक दिया।

Trending


आजम खान का रौद्र रूप देखकर सभी हैरान रह गए और उनके साथी खिलाड़ी उनके लिए खड़े होकर ताली बजाते नजर आए। बता दें कि आजम सिर्फ आमिर पर ही नहीं बरसे बल्कि उन्होंने अपनी तूफानी इनिंग में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके विपक्षी टीम के सभी गेंदबाजों को खूब कूटा। इस दौरान आजम के बैट से 5 चौके और 4 छक्के देखने को मिले।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो यह टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मैच था जिसमें अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में आजम खान (54) और शाई होप (40) की पारियों के दम पर 182 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये थे। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका तैलवाह की टीम काफी दबाव में नजर आई और 15.2 ओवर में सिर्फ 101 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई।


Cricket Scorecard

Advertisement