पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने। यहां उनसे ये सवाल किया गया कि अगर एक ओवर में 10 रन बचाने हैं तो आप किसे ओवर दोगे? जसप्रीत बुमराह या नसीम शाह। बाबर आज़म ने इस सवाल का जवाब देते हुए एक भी मिनट का समय नहीं लिया और पाकिस्तानी गेंदबाज़ नसीम शाह का नाम लेते हुए अपना जवाब दिया।
जी हां, बाबर आज़म का मानना है कि टी20 क्रिकेट में अगर आखिरी ओवर में 10 रन बचाने हैं तो जसप्रीत बुमराह से अच्छे ऑप्शन पाकिस्तानी गेंदबाज़ नसीम शाह हैं। सोशल मीडिया पर बाबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ऐसे मुश्किल समय में अपने जवाब से नसीम को बुमराह से बेहतर बताते नज़र आए हैं।
आपको बता दें कि क्रिकेट फैंस बाबर आज़म के इस जवाब से काफी हैरान हैं। फैंस का मानना है कि यहां बाबर ने बायस्ड जवाब दिया। यानी उन्होंने जसप्रीत बुमराह से ऊपर नसीम शाह को इसलिए चुना क्योंकि नसीम पाकिस्तान से संबंध रखते हैं और बुमराह हिंदुस्तान से। इतना ही नहीं, फैंस ने तो बाबर के जवाब पर अब उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है।
Babar Azam picks Naseem Shah over Jasprit Bumrah pic.twitter.com/JreXGFXJZQ
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 7, 2024