पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म रन मशीन माने जाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज रनों का अंबार लगाकर विपक्षी टीम की मुश्किलें सातवें आसमान पर पहुंचा देता है। बाबर को एक क्लासिक प्लेयर कहा जाता है, वह टेक्निकली काफी मजबूर देखते हैं लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बाबर ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर सभी हैरान हैं।
बाबर का यह शॉट क्रिकेट फैंस ने शायद ही पहले किसी बल्लेबाज को मैदान पर खेलते हुए देखा होगा जिस वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान ने यह शॉट पाकिस्तान की इनिंग के दौरान असीथा फर्नांडो की गेंद पर खेला था।
This innovative shot from King Babar Azam #SLvPAK #PAKvsSL #BabarAzam pic.twitter.com/dlZ0by78TQ
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) July 25, 2023
फर्नांडो ने यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी जिस पर बाबर ने काफी लेट बल्ला लगाया। एक पल को ऐसा लगा मानो बाबर गेंद को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन अंत में उन्होंने गेंद पर बैट लगाकर उसे दिशा दिखा दी। पाकिस्तानी कप्तान ने यह शॉट इतनी चतुराई से खेला था कि गली और स्लिप के बीच से गेंद सीधा बाउंड्री के लिए निकली गई और लंकाई फील्डर एक-दूसरे को देखते रह गए। यही वजह है अब हर कोई बाबर की तारीफ कर रहा है।