Advertisement

Babar Azam ने मारा अजब-गजब चौका; शॉट देखकर दंग है दुनिया; देखें VIDEO

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बाबर आजम ने एक अनूखा शॉट खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Babar Azam ने मारा अजब-गजब चौका; शॉट देखकर दंग है दुनिया; देखें VIDEO
Babar Azam ने मारा अजब-गजब चौका; शॉट देखकर दंग है दुनिया; देखें VIDEO (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 25, 2023 • 01:34 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म रन मशीन माने जाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज रनों का अंबार लगाकर विपक्षी टीम की मुश्किलें सातवें आसमान पर पहुंचा देता है। बाबर को एक क्लासिक प्लेयर कहा जाता है, वह टेक्निकली काफी मजबूर देखते हैं लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बाबर ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 25, 2023 • 01:34 PM

बाबर का यह शॉट क्रिकेट फैंस ने शायद ही पहले किसी बल्लेबाज को मैदान पर खेलते हुए देखा होगा जिस वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान ने यह शॉट पाकिस्तान की इनिंग के दौरान असीथा फर्नांडो की गेंद पर खेला था।

Trending

फर्नांडो ने यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी जिस पर बाबर ने काफी लेट बल्ला लगाया। एक पल को ऐसा लगा मानो बाबर गेंद को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन अंत में उन्होंने गेंद पर बैट लगाकर उसे दिशा दिखा दी। पाकिस्तानी कप्तान ने यह शॉट इतनी चतुराई से खेला था कि गली और स्लिप के बीच से गेंद सीधा बाउंड्री के लिए निकली गई और लंकाई फील्डर एक-दूसरे को देखते रह गए। यही वजह है अब हर कोई बाबर की तारीफ कर रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि इस मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 166 रनों पर ऑल आउट किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 178 रन बनाए। लेकिन दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो सका है। मैदान पर अब्दुल्ला शफीक (87) और बाबर आजम (28) की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे है।

Advertisement

Advertisement