इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें शुक्रवार की शाम डरहम और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में एक दर्दनाक वाक्या देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस घटना के दौरान डरहम के बल्लेबाज़ ग्राहम क्लार्क बीच मैदान पर दर्द से कराहते नज़र आए।
डरहम के सलामी बल्लेबाज ग्राहम क्लार्क ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ 14 गेंदों पर 14 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान क्लार्क ने दो चौके भी जड़े, लेकिन इससे पहले वह दर्द से मैदान पर लोट पोट होने पर मजबूर हो गए थे। दरअसल ग्राहम क्लार्क को विपक्षी गेंदबाज़ की एक आग उगलती गेंद सीधा प्राइवेट पार्ट पर लगी थी, जिस वज़ह से क्लार्क को बेबर्दाश दर्द के कारण मैदान पर ही लेटना पड़ा।
यह घटना डरहम की पारी के दौरान घटी। ग्राहम क्लार्क मैच की पहली गेंद का सामना करने स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। नॉटिंघमशायर के लिए गेंदबाज़ जैक बॉल कर रहे थे। जैक ने ओवर की पहली गेंद जोर से पिच पर पटकी जो स्विंग करते हुए बल्लेबाज़ों को अंदर की तरफ आई। इस दौरान ग्राहम गेंद को मिस कर बैठे, जिसके बाद वह सीधा बल्लेबाज़ के प्राइवेट पार्ट से टकराई। यही कारण था डरहम का बल्लेबाज़ बेहद ही दर्द में नज़र आया।
Graham Clark might need a minute to recover from that #Blast22 pic.twitter.com/Umg1sy8Ahz
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 1, 2022