Jake ball
रफ्तार का कहर, गेंदबाज़ ने दो हिस्सों में फाड़ दी स्टंप; देखें VIDEO
इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें रविवार (3 जुलाई) की शाम वोस्टरशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान एक गज़ब का वाक्या देखने को मिला जिसे शायद ही कोई क्रिकेट फैन मिस करना चाहे। दरअसल नॉटिंघमशायर के गेंदबाज़ जैक बॉल की एक आग उगलती गेंद ना सिर्फ उन्हें विकेट दिलाकर गई बल्कि उस गेंद के बाद अंपायर को नया स्टंप तक मंगाना पड़ा।
जी हां, आप बिल्कुल सही समझे। नॉटिंघम के बॉलर जैक बॉल ने अपनी रफ्तार के दम पर स्टंप को दो हिस्सो में बांट दिया था। जैक बॉल ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 25 रन खर्चे और 4 सफलातएं हासिल की। अपने कोटे के तीसरे ओवर में उन्होंने वोस्टरशायर के बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड किया जिसके दौरान ही यह घटना फैंस को देखने को मिली। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है।
Related Cricket News on Jake ball
-
दर्द से टूटा डरहम का बल्लेबाज़, प्राइवेट पार्ट पर जोर से लगी आग उगलती गेंद; देखें VIDEO
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही खिलाड़ियों को चोट लगती है। लेकिन कई बार गेंद प्लेयर्स को काफी बुरी तरह हिट करती है जिस वज़ह से खिलाड़ी बुरी तरह दर्द से कराहते नज़र आते हैं। ...
-
जैक बॉल ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को किया शामिल
Jake Ball All Time XI: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बॉल (Jake Ball) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जैक बॉल ने अपनी टीम में सभी को चौंकाते हुए 4 ऑस्ट्रेलियाई ...