Benny Howell Catch Video: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 24वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 22 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के इंग्लिश ऑलराउंडर बेनी हॉवेल (Benny Howell) ने अपनी ही गेंद पर एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ते हुए वेल्श फायर (Welsh Fire) के सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन एस्किनाज़ी (Stephen Eskinazi) को आउट किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बेनी हॉवेल का ये कैच वेल्श फायर की इनिंग की 46वीं गेंद पर देखने को मिला। यहां बेनी खुद गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने विकेटों को टारगेट करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ स्टीफन एस्किनाज़ी को एक सीधा बॉल डिलीवर किया।
इसके जवाब में स्टीफन सामने की तरफ एक बेहद ही तेज शॉट मारकर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाना चाहते थे जिसकी कोशिश में ही वो बुरी तरह फंस गए। दरअसल, यहां स्टीफन ने एक काफी तेज सीधा शॉट तो जरूर मार दिया था, लेकिन दूसरी तरफ 36 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर बेनी हॉवेल उनसे भी तेज थे, जिन्होंने गोली की रफ्तार से अपनी तरफ आती गेंद को बेहद ही फुर्ती से अपने बाईं और पकड़ लिया और सभी को हैरान कर डाला।