IND vs NED: सिडनी के ग्राउंड पर भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 57 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच के दौरान जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों ने बैट और बॉल दोनों से ही जलवे बिखेरे, वहीं दूसरी तरफ एक गजब का नज़ारा भी देखने को मिला। दरअसल, लाइव मैच के दौरान मुकाबले को इन्जॉय करने आए एक फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गर्लफ्रेंड बोली 'हां': यह घटना नीदरलैंड्स की पारी के 7वें ओवर में देखने को मिली। नीदरलैंड्स की टीम 2 विकेट गंवा चुकी थी और इसी बीच कैमरामैन ने स्टैंड्स की तरफ कैमरा घुमाया। इस दौरान एक क्रिकेट फैन अपनी गर्लफ्रेंड को घुटने पर बैठकर प्रपोज करता दिखा जिसका जवाब लड़की ने हां कहकर दिया।
विराट, रोहित और सूर्या ने बिखेरे जलवे: इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रनों की पारी खेलकर टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक जड़ा, वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 25 गेंदों पर 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच में 135.90 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ों की पिटाई करते हुए 53 रन बनाए।
She Said Yesssss pic.twitter.com/HNuI6SAngG
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) October 27, 2022