WATCH भारत की महिला खिलाड़ी राधा यादव ने सुपरवुमन बन लपका एक मुश्किल कैच, हर कोई है हैरान
18 नवंबर। स्मृति मंधाना (83) के बाद स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 48 रनों से
18 नवंबर। स्मृति मंधाना (83) के बाद स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया।
इस जीत में स्मृति मंधाना को बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया तो वहीं गेंदबाजी के साथ - साथ फील्डिंग भी कमाल की रही।
Trending
खासकर भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव ने अपनी ही गेंद पर एक असाधारण कैच लपककर हर क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया। राधा यादव ने ऑस्ट्रेलियाई महिला बल्लेबाज डेलीसा किममिन्स को अपनी गेंद पर चकमा देकर खुद दौड़ लगाकर एक कमाल का कैच लपका।
हर कोई इस कैच को देखकर हैरान रह गया है। राधा यादव ने जिस अंदाज में गेंद को कैच करने के लिए भागी ऐसा लग रहा था कि वो एक सुपरवुमन हैं।
देखिए असाधारण कैच►
An absolutely top class caught and bowled from India's Radha Yadav to dismiss Delissa Kimmince!
— ICC (@ICC) November 17, 2018
WATCH ▶️ https://t.co/rsyZA2z4Ep #INDvAUS #WT20 #WatchThis pic.twitter.com/6r5EQRNmSy