Deandra Dottin ने WPL में डाली ड्रीम डिलीवरी, क्लीन बोल्ड हो गईं Georgia Voll; देखें VIDEO
WPL 2025 के 15वें मुकाबले में डिएंड्रा डॉटिन ने जॉर्जिया वोल को आउट करने के लिए एक कमाल का इनस्विंगर डिलीवर किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Deandra Dottin Video: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में बीते सोमवार, 3 मार्च को टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जहां कैरेबियाई सुपरस्टार डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने एक ड्रीम डिलीवरी करते हुए यूपी वॉरियर्स की यंग बैटर जॉर्जिया वोल (Georgia Voll) को क्लीन बोल्ड किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये शानदार बॉल यूपी वॉरियर्स की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिली। गुजरात जायंट्स के लिए ये ओवर डिएंड्रा डॉटिन करने आईं थी जिन्होंने इस ओवर में दो विकेट चटकाए। इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की यंग बैटर जॉर्जिया वोल, जो कि WPL में अपना पहला मैच खेल रहीं थी, उनका भी शिकार किया। यहां डॉटिन ने ओवर की पांचवीं बॉल पर एक लहराती इनस्विंगर गेंद डाली जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से वोल की तरफ अंदर को आई।
Trending
मैदान पर ये सब इतना तेजी से हुआ कि वोल को कुछ समझ ही नहीं आया और वो अपना शॉट खेलते हुए बॉल को पूरी तरह मिस कर बैठीं। इसके बाद होना क्या था बॉली सीधा विकेटों पर जाकर लगा जिसके साथ ही वोल क्लीन बोल्ड हो गईं। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि वोल को यूपी वॉरियर्स ने टूर्नामेंट के बीच चमारी अट्टापट्टू की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड में शामिल किया है, लेकिन ये साफ है कि वो अपने डेब्यू मैच को याद नहीं रखना चाहेंगी।
Double Strike from Dottin! #UPW are in all sorts of trouble at 7/2 after 2 overs
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
Updates https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/1sL5Y0kyl6
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर डिएंड्रा डॉटिन की तो उन्होंने एक बार फिर गुजरात जायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए और 8 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 17 रनों की पारी भी खेली। ये भी जान लीजिए कि इस मैच में गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वॉरियर्स 17.1 ओवर ही मैदान पर टिक पाए औऱ 105 रन बनाकर ऑल आउट होते हुए 81 रनों से मैच हार गए।