भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बीते दिनों काफी चर्चाओं में थी। उन्होंने इंग्लैंड की बैटर चार्ली डीन को मांकडिंग करते हुए रन आउट कर दिया था जिस वज़ह से काफी बवाल भी मचा था। अब एक बार फिर दीप्ति सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार वज़ह काफी अलग है। दरअसल एशिया कप के दूसरे मुकाबले में दीप्ति ने एक कमाल का रन आउट किया है। यह रन आउट उन्होंने 360 डिग्री टर्न लेकर किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना भारत श्रीलंका के मैच में घटी। श्रीलंका की बल्लेबाज़ी के छठे ओवर के दौरान मालशा शेहानी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने हल्के हाथों से गेंद को ऑफ साइड की तरफ खेला और तेजी से 1 रन चुराने के लिए विकेटो के बीच दौड़ पड़ी। इसी बीच दीप्ति शर्मा में मौके को भापा और गेंद को तेजी से लपककर स्टाइल के साथ 360 डिग्री घूमकर अपने डायरेक्ट थ्रो से नॉन स्ट्राइकएंड पर गिल्लियां उड़ा दी। इस तरह शेफानी आउट हुई। सभी दीप्ति की कमाल की थ्रो देखकर हैरान थे।
भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया : इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जेमिमा की 76 रनों की पारी के दम पर 151 रनों का टारगेट श्रीलंका के सामने रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लंकाई टीम लगातार ही अपने विकेट गंवाती रही जिसके कारण वह 109 रनों पर पूरी तरह सिमट गई। टीम के लिए दयालन हेमालथा ने तीन विकेट चटकाएं। वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को 2-2 विकेट मिले। राधा यादव ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
— cricket fan (@cricketfanvideo) October 1, 2022