एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जब दिनेश कार्तिक विराट से काफी निराश और नाराज दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिनेश कार्तिक हुए विराट से नाराज: यह घटना भारतीय पारी के 17वें ओवर में घटी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला था। कोहली के शॉट को देखकर दिनेश कार्तिक ने रन लेने के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन इसी बीच फील्डर को बॉल पकड़ता देख कोहली ने कार्तिक को वापस भेजा। ऐसे में जब तक दिनेश कार्तिक वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड तक पहुंचते तब तक शाकिब ने गेंदबाज़ की तरफ बॉल थ्रो कर दिया था और वह आउट हो चुके थे। आउट होने के बाद डीके विराट को इशारा करते दिखे। वह कहना चाहते थे कि विराट को उन्हें देखना चाहिए था।
— Ayush Dwivedi (@aayushhh03) November 2, 2022
अंपायर के फैसले पर मचा बवाल: दिनेश कार्तिक के रन आउट के फैसले पर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। दरअसल, जब शोरफुल इस्लाम ने बॉल को पकड़कर स्टंप पर मारा था उस दौरान गेंद उनके हाथ से छूट गई थी। बेल्सगेंदबाज़ के हाथ लगने के बाद गिरे थे ऐसे में सोशल मीडिया पर एक गुट का मानना है कि अंपायर का फैसला सही था, वहीं दूसरा कहता है कि अंपायर ने डीके को गलत आउट दिया।
Clear cut not out tha Dinesh Karthik ball lagne se bells nahi nikle the hath ka pressure pada tha uspe
— TKzTalks (@KulkarniTarkesh) November 2, 2022
Dinesh Karthik run out#pathaan #indvsban #DineshKarthik #runout #t20 #icc #ICCT20WorldCup2022 #India #Bangladesh pic.twitter.com/hgRcYAFF4e