Tammy Beaumont Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) ने बीते बुधवार, 22 अक्टूबर को वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Women vs England Women) के खिलाफ 105 गेंदों पर 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच टैमी के बैट से एक तीर जैसा सीधा शॉट निकला जो कि छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर गया। सोशल मीडिया पर फैंस टैमी के सिक्स का वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं और इसे शॉट ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इंग्लिश बैटर का ये सिक्स टीम की इनिंग के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर किम गार्थ करने आईं थीं जिनकी दूसरी गेंद एक फ्री हिट थी। गार्थ ने ये बॉल ऑफ साइड के बाहर डिलीवर किया था जिस पर टैमी ने एक गज़ब का स्ट्रेट शॉट खेला और बॉल को हवाई यात्रा पर भेजकर छक्का जड़ दिया।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से टैमी के इस सिक्स का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो बॉल टैमी के बैट से मिडिल होता है और बॉलर के सिर के ऊपर से निकलते हुए छक्के के लिए चला जाता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।