पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी खराब फील्डिंग के कारण काफी ट्रोल होते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा (PAK vs CAN) के बीच बीते मंगलवार (11 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें एक घटना ऐसी भी घटी जब बॉल काफी देर के लिए हवा में थी और पाकिस्तान के दो खिलाड़ी कैच लपक सकते थे, हालांकि यहां वो कैच नहीं हो पाया।
दरअसल, ये घटना कनाडा की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। मैदान पर आरोन जॉनसन बैटिंग कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने हारिस रऊफ को बड़ा छक्का मारने के चक्कर में बॉल को मिस टाइम कर दिया था। ये बॉल काफी देर तक हवा में थी जिसे पकड़ने के लिए फखर जमान और उस्मान खान दोनों ने ही दौड़ लगाई।
ये दोनों ही पाकिस्तानी खिलाड़ी गेंद को लपकने के लिए मिड विकेट तक दौड़े जिसके बाद अंतिम प्रयास फखर जमान ने किया। यहां फखर ने काफी कोशिश की, लेकिन ये उनके लिए एक नामुमकिन कैच बन गया। वो पूरी जान लगाने के बाद भी अंत में गेंद को हथा लगाकर भी कैच नहीं पकड़ पाए और फिर खुद से और उस्मान खान से निराश दिखे।
Pakistani fielder and his love for fielding .#PAKvsCAN pic.twitter.com/Li3Csh2Mf3
— Mintu Dutta (@duttamintu26) June 11, 2024