टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंडियन टीम ने आयरलैंड (IND vs IRE) को अपने पहले मैच में 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस उनसे खास डिमांड भी करते नज़र आए, लेकिन यहां कोहली ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया और उन्हें पीठ दिखाते हुए उनकी डिमांड को भी नज़रअंदाज कर डाला।
दरअसल, विराट फैंस चाहते थे कि इंडियन टीम के लिए विराट कोहली भी बॉलिंग करें। यही वजह थी उन्होंने 'कोहली को बॉलिंग दो' 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे लगाने शुरू कर दिये। विराट कोहली मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे ऐसे में उन्होंने फैंस की तरफ इशारा करके उन्हें ये समझाया कि वो सिर्फ कैच पकड़ सकते हैं, बॉलिंग नहीं कर सकते।
chants of “Kohli ko Bowling do”
— ICT Fan (@Delphy06) June 5, 2024
Virat Kohli - “ I will catch only” pic.twitter.com/qMQ2swXXRq
हालांकि यहां इसके बावजूद फैंस 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे लगा रहे थे। ऐसे में कोहली ने गेम पर फोकस करना ही ठीक समझा और वो फैंस को पीठ दिखाकर अपनी फील्डिंग पॉजिशन पर खड़े हो गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि ये पहली घटना नहीं है जब विराट फैंस उनकी बॉलिंग देखने की डिमांड करते नज़र आए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऐसे ही नज़ारे आईपीएल 2024 के दौरान भी देखने को मिले थे।
"Kohli Ko Bowling Do" Chants in New York pic.twitter.com/FnIUv5WN1X
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 6, 2024