भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (IND vs AUS 5th T20) शनिवार, 08 नवंबर को बिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को किस्मत का भरपूर साथ मिला और पावरप्ले के दौरान ही उनके दो कैच छूट गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना भारतीय इनिंग के पहले और चौथे ओवर में देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बॉल को मिस हिट किया और मिड ऑफ पर तैनात खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की तरफ मारा।
यहां मैक्सवेल एक आसान कैच पकड़कर अभिषेक की पारी को समाप्त कर सकते थे, लेकिन किस्मत अभिषेक पर ऐसी मेहरबान थी की मैक्सवेल से वो कैच छूट गया। इसके बाद भारतीय इनिंग के चौथे ओवर में अभिषेक ने तेज गेंदबाज़ नाथन एलिस की तीसरी गेंद को पुल शॉट खेलते हुए हवा में उड़ाया जिसके बाद बेन ड्वारशुइस भी कैच पकड़कर अभिषेक को पवेलियन भेज सकते थे, लेकिन यहां भी किस्मत ने भारतीय खिलाड़ी का ऐसा साथ दिया की ड्वारशुइस भी ये कैच नहीं पकड़ पाए।