किस्मत ने दिया डी कॉक को धोखा, फिर मैक्सवेल की बॉल पर हो गए बोल्ड; देखें VIDEO
क्विंटन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने उन्हें बोल्ड करके अपनी टीम को सफलता दिलवाई है।
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का शानदार आगाज किया है। डी कॉक साउथ अफ्रीका के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में शतक ठोक चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 106 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के लगाकर 109 रनों की शतकीय पारी खेली। लेकिन यहां शतक पूरा करने के बाद डी कॉक की किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया और वह एक बेहद ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
दरअसल, डी कॉक का विकेट ग्लेन मैक्सेवल ने हासिल किया। यह घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 35वें ओवर में घटी। सेंचुरी पूरी करने के बाद डी कॉक तेजी से रन बनाना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने मैक्सवेल को टारगेट करने का फैसला किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने पहले से ही मन बनाकर रिवर्स स्वीप खेलने का फैसला कर लिया और यहीं पर वह फंस गए।
Trending
मैक्सवेल ने यह गेंद डी कॉक को मिडिल स्टंप लाइन पर डिलीवर की थी। क्योंकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने पहले से ही रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का मन बना लिया था, इस वजह से वह अपनी पॉजिशन में आ चुके थे। लेकिन, यहां वह गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके जिसके बाद गेंद उनके बैट और शरीर से टकराकर सीधा स्टंप से जा लगी। अगर डी कॉक की किस्मत साथ देती तो शायद यहां वह बच जाते, लेकिन ऐसा हो ना सका और वह अपना विकेट गंवा बैठे।
What Start For Quinton De Kock In World Cup 2023! #SAvAUS #SouthAfrica #WorldCup #CWC pic.twitter.com/Jt4PV0AGhB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 12, 2023
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि भले ही डी कॉक आउट हो चुके हैं, लेकिन जिस तरह की फॉर्म उन्होंने विपक्षी टीम को दिखाई है सभी उससे चिंतित जरूर हो रहे होंगे। डी कॉक अपने करियर का तीसरा ओडीआई वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और पिछले दो वर्ल्ड कप में वह एक भी शतक नहीं लगा सके थे। जी हां, साल 2015 के वर्ल्ड कप में डी कॉक ने 8 इनिंग खेली लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके, वहीं साल 2019 के वर्ल्ड कप में 9 इनिंग खेलने के बावजूद ऐसा ही हाल रहा। लेकिन अब डी कॉक ने साल 2023 के वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में ही अपने नाम दो शतक कर लिये हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह खिलाड़ी आगे कैसा प्रदर्शन करता है।