Glenn Phillips Left Handed Six Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने मंगलवार, 30 दिसंबर को सुपर स्मैश टूर्नामेंट (Super Smash Tournament) के पांचवें मुकाबले में ओटागो (Otago) के लिए 48 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 90 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (Central Districts) के स्पिन गेंदबाज़ जेडन लेनोक्स को लेफ्टी बैटिंग करके एक जोरदार छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ओटागो की इनिंग के 20वें ओवर में घटी। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर जेडन लेनोक्स करने आए थे, जिन्होंने अपनी शुरुआती चार गेंदों पर कसी हुई बॉलिंग की और विपक्षी टीम को एक लेग बाई समेत सिर्फ पांच रन दिए। ऐसे में अब ग्लेन फिलिप्स ने किसी भी हाल में गेंदबाज़ को छक्का जड़ने का मन बनाया और वो राइटी बैटिंग पॉजिशन छोड़कर लेफ्टी बैटिंग पॉजिशन में खड़े हो गए।
इसके बाद जो हुआ वो किसी ने सोचा भी नहीं था। यहां जेडन लेनोक्स ने अपना पांचवां गेंद ऑफ साइ़ड में काफी बाहर डिलीवर किया जिस पर ग्लेन फिलिप्स ने अपनी भुजाओं की पूरी ताकत से एक शानदार शॉट मारा। खास बात ये है कि ग्लेन फिलिप्स से बॉल काफी दूर थी जिस वज़ह से वो एक परफेक्ट शॉट नहीं खेल पाए थे, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपने शॉट में इतनी जान भर दी थी कि वो बॉल बैट से टकराने के बाद सीधा हवा में तैरते हुए बाउंड्री के बाहर जाकर गिरा।