LIVE मैच में हुई कॉमेडी, एक ही छोर पर भागने लगे थे अफगानी फिर भी कोई नहीं कर सका आउट; देखें VIDEO (Image Source: Google)
अफगानिस्तान ने सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इस मैच के दौरान किस्मत ने भी अफगानी टीम का पूरा साथ दिया और इस बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब दो अफगानी खिलाड़ी रन लेने के दौरान एक ही छोर पर दौड़ पड़े थे, लेकिन इसके बावजूद उनमे से एक भी रन आउट नहीं हुआ।
किस्मत के घोड़ पर सवारी थी अफगानिस्तान की टीम
ये घटना अफगानी टीम के 16वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर मुस्तफिजुर रहमान कर रहे थे। उनके ओवर की चौथी बॉल पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बैकवर्ड पॉइंट पर कट शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई और उन्हें देखकर उनके साथी खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजाई भी दौड़ पड़े।