भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया। हैदराबाद में खेला गया डिसाइडर मैच रोहित की सेना ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच में हार्दिक ही वही खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलवाई। अब हार्दिक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टार ऑलराउंडर का खुद पर कॉन्फिडेंस साफ देखा जा सकता है।
दरअसल, यह घटना हार्दिक पांड्या के बैट से निकले विनिंग शॉट से पहले घटी। इस वायरल वीडियो में वह सैम्स के खिलाफ विनिंग शॉट जड़ने से पहले अपने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिका को अपनी गर्दन हिलाकर खुद पर भरोसा रखने का इशारा करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान टीम को 2 गेंदों पर 4 रनों की जरूरत थी। यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब मैदान पर हार्दिक का भरपूर कॉन्फिडेंस देखने को मिला हो। इससे पहले एशिया कप में भारत पाकिस्तान ग्रुप मुकाबले के दौरान भी उन्होंने दिनेश कार्तिक को अंतिम ओवर में विनिंग सिक्स मारने से पहले इसी तरह गर्दन हिलाकर 'मैं हूं ना' का इशारा किया था। उस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
Hardik Pandya just winked and told DK - " Have faith"@DineshKarthik @hardikpandya7
— Savan Lakhani (@SavanLakhani_11) September 25, 2022
This fucking confidence made India again win#HardikPandya #DineshKarthik #INDvsAUS pic.twitter.com/cXcjOsFSwT