LIVE मैच में हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, गुस्से से चिल्लाते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या काफी परेशान दिखे और बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए गुस्से से चिल्लाते नज़र आए।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों का बुरा हाल कर दिया। आलम ये रहा कि पावरप्ले में ही दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 92 रन ठोके और 10 ओवर पूरे होने तक 128 रन स्कोर बोर्ड पर टांग डाले। इसी बीच MI के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी परेशान दिखे और बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए गुस्से से चिल्लाते कैमरे में कैद हुए।
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मैच में 2 ओवर किये थे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने उन्हें 41 रन मारे जिस वजह से वह बाद में बॉलिंग करने नहीं आए।
Trending
It's not easy to captain mumbai indians hardik pandya loosing his mind completely, look at the rage pic.twitter.com/Py4vBW4Sn7
— VIVEK.RO45 (@UniquePullShot) April 27, 2024
बीच मैच में रोहित को सौंप दी कप्तानी
इतना ही नहीं, हार्दिक ने जब मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों पर दिल्ली के बल्लेबाज़ों को हावी होते हुए देखा तब उन्होंने खुद बाउंड्री पर जाकर खड़े होने का फैसला किया और यहां उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है। आईपीएल 2024 के दौरान जब-जब मुंबई इंडियंस की टीम मुश्किलें में दिखी तब-तब हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा से मदद मांगी और हिटमैन ने ही टीम की कमान संभाली। हालांकि सच ये भी है कि अब मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल कप्तान हार्दिक पांड्या ही हैं।
Hardik Pandya standing on the boundary. Leader Rohit Sharma is setting the field.
— (@ImHydro45) April 27, 2024
This is a proper cinema ! pic.twitter.com/dbe325qvFE
Also Read: Live Score
बात करें अगर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले की तो इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 257 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जेक फ्रेजर मेक्गर्क ने बनाए। उन्होंने 27 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुंबई इंडियंस की टीम 258 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं।