दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों का बुरा हाल कर दिया। आलम ये रहा कि पावरप्ले में ही दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 92 रन ठोके और 10 ओवर पूरे होने तक 128 रन स्कोर बोर्ड पर टांग डाले। इसी बीच MI के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी परेशान दिखे और बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए गुस्से से चिल्लाते कैमरे में कैद हुए।
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मैच में 2 ओवर किये थे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने उन्हें 41 रन मारे जिस वजह से वह बाद में बॉलिंग करने नहीं आए।
It's not easy to captain mumbai indians hardik pandya loosing his mind completely, look at the rage pic.twitter.com/Py4vBW4Sn7
— VIVEK.RO45 (@UniquePullShot) April 27, 2024
बीच मैच में रोहित को सौंप दी कप्तानी