Haris Rauf bowled Kieron Pollard: पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट PSL खेला जा रहा है जहां दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी अपने खेल से जलवे बिखेर रहे हैं। बीती शाम इस टूर्नामेंट में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टीम आमने-सामने थी जिसके दौरान हारिस रऊफ और कीरोन पोलार्ड के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली। दरअसल, पोलार्ड अपने बल्ले से आग उगल रहे थे, इसी बीच उन्होंने हारिस रऊफ को भी निशाने पर लेकर खूब रन बटोरे, हालांकि इस बैटल में हारिस ने आखिरी हंसी हंसी और अपनी रफ्तार से पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया।
5 बार घुमा स्टंप: कीरोन पोलार्ड की इनिंग पर हारिस ने 20ओवर में विराम लगाया। हारिस की दूसरी गेंद पर पोलार्ड हवाई फायर करके बड़ा छक्का जड़ना चाहते थे। हारिस ने यह गेंद 154kph से ऑफ स्टंप पर डिलीवर की। यह गेंद, गेंद नहीं आग का गोला लग रही थी जिस पर पोलार्ड बैट को बॉल से कनेक्ट ही नहीं कर सके। इसके बाद बॉल स्टंप से जाकर टकराई जिसके बाद स्टंप हवा में घुमता नज़र आया। हारिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।
167.65 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन: इस मुकाबले में पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्के की मदद से 57 रन ठोके। पोलार्ड की यह पारी 167.65 की स्ट्राइक से आई। इसी बीच उन्होंने हारिस और शाहीन को भी टारगेट किया। पारी के 18वें ओवर में पोलार्ड ने हारिस को एक छक्का और एक चौका जड़ा था, वहीं 19वें ओवर में पोलार्ड के बैट से शाहीन के खिलाफ 3 छक्के लगाए।
Haris Rauf 154 kph delivery knocks over Kieron Pollard.#LQvsMS #MSvLQpic.twitter.com/NCFe900S2A
— Drink Cricket (@Abdullah__Neaz) March 15, 2023