Advertisement
Advertisement
Advertisement

PSL 2023: हारिस रऊफ ने गोली से भी तेज फेंकी गेंद, पोलार्ड का स्टंप 5 बार घूमा; देखें VIDEO

हारिस रऊफ ने अपनी आग उगलती गेंद से कीरोन पोलार्ड को क्लीन बोल्ड किया। हारिस ने मुकाबले में 3 विकेट हासिल किये।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 16, 2023 • 11:45 AM
Cricket Image for PSL 2023: हारिस रऊफ ने गोली से भी तेज फेंकी गेंद, पोलार्ड का स्टंप 5 बार घुमा; देख
Cricket Image for PSL 2023: हारिस रऊफ ने गोली से भी तेज फेंकी गेंद, पोलार्ड का स्टंप 5 बार घुमा; देख (Haris Rauf)
Advertisement

Haris Rauf bowled Kieron Pollard: पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट PSL खेला जा रहा है जहां दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी अपने खेल से जलवे बिखेर रहे हैं। बीती शाम इस टूर्नामेंट में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टीम आमने-सामने थी जिसके दौरान हारिस रऊफ और कीरोन पोलार्ड के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली। दरअसल, पोलार्ड अपने बल्ले से आग उगल रहे थे, इसी बीच उन्होंने हारिस रऊफ को भी निशाने पर लेकर खूब रन बटोरे, हालांकि इस बैटल में हारिस ने आखिरी हंसी हंसी और अपनी रफ्तार से पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया।

5 बार घुमा स्टंप: कीरोन पोलार्ड की इनिंग पर हारिस ने 20ओवर में विराम लगाया। हारिस की दूसरी गेंद पर पोलार्ड हवाई फायर करके बड़ा छक्का जड़ना चाहते थे। हारिस ने यह गेंद 154kph से ऑफ स्टंप पर डिलीवर की। यह गेंद, गेंद नहीं आग का गोला लग रही थी जिस पर पोलार्ड बैट को बॉल से कनेक्ट ही नहीं कर सके। इसके बाद बॉल स्टंप से जाकर टकराई जिसके बाद स्टंप हवा में घुमता नज़र आया। हारिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।

Trending


167.65 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन: इस मुकाबले में पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्के की मदद से 57 रन ठोके। पोलार्ड की यह पारी 167.65 की स्ट्राइक से आई। इसी बीच उन्होंने हारिस और शाहीन को भी टारगेट किया। पारी के 18वें ओवर में पोलार्ड ने हारिस को एक छक्का और एक चौका जड़ा था, वहीं 19वें ओवर में पोलार्ड के बैट से शाहीन के खिलाफ 3 छक्के लगाए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

84 रनों से जीता मुल्तान: मैच के रिजल्ट की बात करें तो गद्दाफी स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मुल्तान ने पोलार्ड की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में कुल 160 रन बनाए। इसके जवाब में लाहौर का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। लाहौर की टीम सिर्फ 76 रन ही बना सकी और मुकाबला 84 रनों से गंवा बैठी। शेल्डन कॉटरनेल ने 3 और उसामा मीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।


Cricket Scorecard

Advertisement