Harleen Deol Run Out Video: भारतीय टीम की स्टार बैटर हरलीन देओल (Harleen Deol) बीते बुधवार, 16 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (EN-W vs IN-W 1st ODI) में अपने बैट से कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं और 44 बॉल पर सिर्फ 27 रन बनाकर रन आउट हुईं। गौरतलब है कि जिस तरह हरलीन ने अपना विकेट इंग्लिश टीम को गिफ्ट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 22वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर स्पिनर गेंदबाज़ चार्ली डीन कर रहीं थीं जिनकी चौथी बॉल पर हरलीन ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने के लिए तेजी से दौड़ लगाई।
भारतीय खिलाड़ियों को रन लेता देख मिड ऑन की तरफ तैनात इंग्लिश प्लेयर डेविडसन रिचर्ड्स ने बेहद ही तेजी से बॉल कलेक्ट किया और सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप्स को टारगेट बनाया। बता दें कि इस दौरान हरलीन का पूरा ध्यान रिचर्ड्स पर ही था जिनका थ्रो तेजी से आकर सीधा स्टंप्स पर लगा।