Kranti Goud Yorker Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार युवा गेंदबाज़ क्रांति गौड़ (Kranti Goud) ने बीते गुरुवार, 9 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W ODI) के खिलाफ गज़ब की गेंदबाज़ी की और 9 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच 22 वर्षीय क्रांति ने साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी बल्लेबाज़ और कप्तान लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt) को एक शानदार यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 36वें ओवर में देखने को मिला। लौरा वोलवार्ड साउथ अफ्रीका के लिए एक छोर संभालकर बैटिंग कर रहीं थीं और 100 से ज्यादा गेंद खेलकर 70 रन बना चुकीं थी। ऐसे में 22 साल की क्रांति ने टीम इंडिया को सफलता दिलाने के लिए अपने तरकश से यॉर्कर नाम का तीर निकाला और लौरा को पूरी तरह हैरान कर दिया।
क्रांति का ये यॉर्कर 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला जो कि उन्होंने बिल्कुल सटीक जगह पर डिलीवर किया और विपक्षी कप्तान के स्टंप्स उड़ा दिए। स्टार स्पोर्ट्स के एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।