OMG पार्थिव पटेल ने हाथ आया मौका जाने दिया, कैच छोड़कर टीम इंडिया के लिए खड़ी करी मुसीबत
15 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की बढ़त 100 से पार चली गई है। लाइव स्कोर दूसरी पारी में 2 विकेट जल्द गिरने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम के महान दिग्गज एबी डीविलियर्स ने डीन एल्गर
15 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की बढ़त 100 से पार चली गई है। लाइव स्कोर
दूसरी पारी में 2 विकेट जल्द गिरने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम के महान दिग्गज एबी डीविलियर्स ने डीन एल्गर के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है। आपको बता दें कि इस समय साउथ अफ्रीकी की धीरे - धीरे बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर होने लगी है।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वैसे जब साउथ अफ्रीका की टीम दो विकेट के नुकसान पर 68 रन पर थी तो तभी बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। आखिर में जब लगभग एक घंटे के विलंब के बाद मैच शुरू हुआ तो पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पार्थिव पटेल और चेतेश्वर पुजारा की गलतफहली के कारण डीन एल्गर कैच आउट होने से चुक गए।
पार्थिव पटेल और पुजारा एक दूसरे को कैच लेने के कहते रहे औऱ गेंद स्लिप एरिया को छकाते हुए चौके के लिए चली गई। कोहली भी दोनों खिलाडियों के इस नाटक को देखकर काफी गुस्सा हो गए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वैसे आपको बता दें कि टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि डीवन एल्गर का कैच पार्थिव पटेल के लिए था लेकिन पार्थिव पटेल ने खुद को धोखा देते हुए पुजारा की तरफ देखकर इशारा किया कि मैेंने कैच आपको लेने के लिए छोड़ा है।
आज भारत के तरफ से दो बचकानी हरकत हुई है जो फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित भी खफा होते नजर आए हैं। एक हार्दिक पांड्या का गैर जिम्मेदाराना रन आउट होना और दूसरा सीनियर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के द्वारा कैच नहीं लेने का नाटक करना।
WATCH - India let slip another chance https://t.co/q1MTH4af8K
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) January 15, 2018