Ishan Kishan Bowling Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए सभी टीमों ने अपने कैंप लगाकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इसी बीच भारतीय यंग विकेटकीपर बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव (Kedhar Jadhav) के बॉलिंग एक्शन की नकल उतारते दिखे हैं।
ईशान किशन का ये वीडियो खुद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें वो नेट्स में अभ्यास करते हुए बॉलिंग करते देखे जा सकते हैं। यहां ईशान किशन कहते हैं कि 'मैं केदार जाधव बॉल डाल रहा हूं।' इसके बाद वो अपने सीनियर के स्टाइल में बॉल डाल देते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
This guy can do it all #PlayWithFire pic.twitter.com/eBg8PW3UZr
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 8, 2025
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स के लिए खेलेंगे ईशान किशन, मिले हैं इतने करोड़