BBL में फिर हुआ बवाल, आपस में भिड़े CSK और RCB के खिलाड़ी; देखें VIDEO
BBL के एक मैच के दौरान इंग्लिश प्लेयर जेमी ओवरटन और ऑस्ट्रेलियन प्लेयर टिम डेविड आपस में भिड़ते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jamie Overton And Tim David Fight Video: बिग बैश लीग 2024-25 (BBL 2024-25) में बीते रविवार, 5 जनवरी को टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) और होबार्ट हेरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच निंजा ग्राउंड तस्मानिया में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर बवाल भी देखने को मिला। दरअसल, इस मैच के दौरान इंग्लिश प्लेयर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) और ऑस्ट्रेलियन प्लेयर टिम डेविड (Tim David) आपस में भिड़ते नज़र आए।
बिग बैश लीग के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि होबार्ट हेरिकेन्स की बैटिंग के दौरान एक समय ऐसा भी आता है जब जेमी ओवरटन बल्लेबाज़ टिम डेविड से कुछ कहते कैमरे में कैद होते हैं। इस घटना के दौरान जहां एक तरफ ओवरटन थोड़े ज्यादा एक्टिव दिखे, वहीं दूसरी तरफ टिम डेविड ने कुछ खास रिएक्ट नहीं किया।
Trending
इन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इस पर कुछ साफ नहीं है, लेकिन ये साफ है कि बीबीएल की तरह आईपीएल में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां एक तरफ आईपीएल के आगामी सीजन में टिम डेविड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नज़र आएंगे, वहीं दूसरी तरफ जेमी ओवरटन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले हैं।
Jamie Overton and Tim David exchanged some words in the middle of Ninja Stadium. #BBL14 pic.twitter.com/S5duXp8mRR
— KFC Big Bash League (@BBL) January 5, 2025
ये भी जान लीजिए कि इस मैच में टिम डेविड ने होबार्ट हेरिकेन्स के लिए 28 बॉल पर 3 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 62 रनों की तूफानी खेली। इस दौरान उन्होंने जेमी ओवरटन के ओवर में भी खूब रन लूटे और इस इंग्लिश खिलाड़ी ने बिना कोई सफलता हासिल किये 3 ओवर में 54 रन खर्च कर डाले। हालांकि बल्लेबाज़ी से ओवरटन ने भी प्रभावित किया और 18 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 187 रनों का लक्ष्य टांगा था जिसे होबार्ट की टीम ने महज़ 18.4 ओवर में हासिल करके जीत प्राप्त कर ली। उन्होंने ये मैच 5 विकेट से जीता।