Jamie Smith Controversial Dismissal: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 3rd Test, Ashes) एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां स्निकोमीटर की वज़ह से एक बार फिर विवाद हो गया। गौरतलब है कि ये घटना एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन घटी जब इंग्लिश क्रिकेटर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) स्निको के कारण विवादित तरीके से आउट हुए।
दरअसल, ये नज़ारा इंग्लैंड की पहली इनिंग के 46वें ओवर में देखने को मिला। यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद कैप्टन पैट कमिंस गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने अपना पहला ही गेंद जेमी स्मिथ को बैक ऑफ लेंथ डिलीवर किया। इस गेंद पर इंग्लिश खिलाड़ी ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो बॉल को कनेक्ट नहीं कर पाए और वो बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथों में चला गया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जेमी स्मिथ के खिलाफ कैच आउट की अपील की जिसे अंपायर नितिन मेनन ने नाकार दिया। ऐसे में मेजबान टीम ने DRS का लेने का फैसला किया जिस वज़ह से अब डिसिज़न थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। वहां उन्होंने स्निकोमीटर के जरिए बैट और बॉल का कनेक्शन हुआ है या नहीं, इसकी जांच की, जिसमें साफ स्पाइक नज़र आया। इसी के कारण थर्ड अंपायर ने नितिन मेनन को अपना फैसला बदलने का कहा और जेमी स्मिथ (26 गेंदों पर 22 र न) को आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।