Advertisement

WATCH देखिए कैसे जसप्रीत बुमराह एक दिन के लिए बन गए बल्लेबाज और जमा दिए चौके - छक्के

20 नवंबर। पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है। दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 20, 2018 • 17:53 PM
WATCH देखिए कैसे जसप्रीत बुमराह एक दिन के लिए बन गए बल्लेबाज और जमा दिए चौके - छक्के Images
WATCH देखिए कैसे जसप्रीत बुमराह एक दिन के लिए बन गए बल्लेबाज और जमा दिए चौके - छक्के Images (Twitter)
Advertisement

20 नवंबर। पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है। दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा स्टेडियम में खेलेंगी।

भारत ने हाल ही में अपने घर में टी-20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को मात दी। इस सीरीज में भी वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। 

Trending


पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया है। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के साथ - साथ बल्लेबाजी की भी अभ्यास करते नजर आए हैं।

किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

बुमराह ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी अभ्यास किया है उससे एक बाद तो निश्चित हो गई है कि आने वाले मैचों में गेंदबाजों से भी कुछ रन बनानें की उम्मीद भारतीय टीम मैनेजमेंट कर रहा है।

देखिए वीडियो►


Cricket Scorecard

Advertisement